मुरादनगर पुलिस ने महिंद्रा डिपो से स्पेयर पार्टस चोरी करने वाले पांच शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रिपोर्ट रोजुदीन
 थाना मुरादनगर क्षेत्र के मनन धाम मंदिर के सामने महिंद्रा डिपो से लाखों का माल चोरी करने वाले पांच शातिर अभियुक्त मय माल वह ₹50500 के साथ किए गिरफ्तार
सी ओ सदर अंशु जैन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी
गाज़ियाबाद
 एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेशअनुसार नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंशु जैन क्षेत्राधिकारी सदर गाज़ियाबाद के निर्देश में अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के  नेतृत्व में टीम गठित द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मनन धाम मंदिर के सामने महिंद्रा डिपो से लाखों का माल चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त गण रवि पुत्र जयप्रकाश निवासी लंकापुरी बिशोखर  रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष अंकित सिंह पुत्र राम नाम सिंह निवासी जलालपुर रोड गली नंबर 8 मुरादनगर 18 वर्ष विवेक पुत्र तेजपाल निवासी  मकान नंबर 514 गली नंबर 11 घूकना हरबंस नगर मेरठ रोड थाना सिहानी गेट गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष विशाल पुत्र जितेंद्र निवासी जलालपुर रोड गली नंबर 8 मुरादनगर गाजियाबाद मोहित पुत्र संजीव शर्मा निवासी ग्राम बिशोखर  थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को 30/ 12/ 2019 को सदरपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया अभियक्त विवेक महेंद्रा डिपो में बाबू के पदपर कार्य करता है वह मोहित गेटकीपर है तथा रवि अंकित विशाल कम्पनी में लेवर का काम करते हैं  अभियोक्त द्वारा चोरी किये गए माल पर टेग नही लगते थे तथा छोटे पार्ट्स के पैकेट डिपो की बराबर में खाली जगह में फेंक देते थे वह छुट्टी के बाद उस माल को उठाकर मार्किट में बेच देते थे इनके द्वारा पिछले दो तीन माह से महेन्द्रा डिपो में चोरी की जा रही थी वर्ष के लास्ट में डिपो का ऑडिट होना था जिस कारण डिपो का सारा सामान मालिको द्वारा चेक किया गया तो माल स्टॉक के मुताबिक कम मिला  मनोज कुमार शर्मा पुत्र रामसिंह शर्मा निवासी 3RD A55 नेहरू नगर गाज़ियाबाद जो सप्लाई चेन सोलुसन प्राइवेट लिमिटेड महेन्द्रा डिपो के इंजाचार्ज द्वारा कर्मचारियों पर चोरी का शक होने पर 29/12/2019 को थाना मुरादनगर में लिखित सूचना दी गयी थी  इस दौरान महेन्द्रा डिपो से चोरी किया गया कुछ सामान जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है अभियक्त गणों के कब्जे से बिक्री किये गए सामान की कीमत 50500 रुं बरामद कर अभियोक्तो को जेल भेजा जा रहा है