रिपोर्ट रोजुदीन भारत विकास परिषद साहिबाबाद विराट(गाजियाबाद) संस्था के सौजन्य से प्राथमिक स्कूल मे बच्चों एवं एस॰एम॰सी॰सदस्यों की सहायतार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्था के संयोजक जे॰पी॰गर्ग व अन्य सदस्यगणों ने, विध्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती माया सक्सेना,एस॰एम॰सी॰ अध्यक्ष श्रीमती महशर जहां एवं ग्राम के अन्य विध्यालयों के प्रधानाध्यापकों श्री मनोज त्यागी व श्रीमती ललिता रानी की उपस्थिति में विध्यालय के बच्चों व एस॰एम॰सी॰सदस्यों को कम्बलों का वितरण करते हुये बच्चों को जलपान की व्यवस्था करायी।
भारत विकास परिषद साहिबाबाद विराट(गाजियाबाद) संस्था के सौजन्य से प्राथमिक स्कूल मे बच्चों एवं एस॰एम॰सी॰सदस्यों की सहायतार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया