रिपोर्ट रोजुदीन। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वितीय स्थापना दिवस मोहन नगर स्थित देवी मंदिर में केक काटकर व पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
केशव चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा मैं सभी देव तुल्य अन्नदाताओं के चरणों में सादर नमन करता हूं जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है। और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भाकियू लोक शक्ति संगठन सदैव निस्वार्थ भाव से किसान सेवा में समर्पित रहेगा। और सभी सिपाही किसी भी किसान या मजदूर के शोषण के विरुद्ध हर समय तत्पर व संघर्षरत रहेंगे।
गौरव यादव युवा प्रदेश सचिव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जल्द ही ओला ग्रस्त जो फसलें हुई हैं उनके मुआवजे की मांग को लेकर जल्द ही किया डीएम को ज्ञापन देगी
*महानगर अध्यक्ष कपिल यादव* ने कहा भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित में ही नहीं समाज हित मे भी काम करेगी और शहर में चल रहे सट्टा जुआ गांजा इन कामों के चलते शहर की युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति इस बात का पूर्ण रूप से विरोध करेगी
इस मौके पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष रोहित तोमर बी एल शर्मा सलमान खान संदीप बर्मा मोनू राजपूत निशांत पंडित जी गौरव चौहान वा दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का द्वितीय स्थापना दिवस- केशव चौधरी