भारतीय किसान यूनियन भानु से प्रदेश सचिव चौधरी शौकत अली चेची किसानों की हालत को लेकर कुछ मुख्य अंश

भारतीय किसान यूनियन भानु से प्रदेश सचिव चौधरी शौकत अली चेची किसानों की हालत को लेकर कुछ मुख्य अंश प्रस्तुत करते हुए कहते हैं भाजपा सरकार किसानों पर तानाशाही रवैया अपना रही है कांग्रेस के शासन में धान 1121 वैरायटी ₹5000 कुंतल बेची गई भाजपा सरकार आते ही ₹2500 कुंतल बेची गई अब ₹3000 कुंतल तक बेची जा रही है क्या कमाल की सरकार है किसानों की आय दोगुनी करेगी इससे बड़ी कोई झूठी पार्टी शायद संसार में नहीं होगी अब हर चीज को आधार से लिंक किया जा रहा है किसानों की मेहनत की कमाई बैंक खातों में भेजी जा रही है क्यों भ्रष्टाचार देश में डबल हो गया है देश की आर्थिक स्थिति वर्ल्ड के सभी देशों से नीचे आ गई है टीवी चैनलों पर असली नकली हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान हिंदुस्तान की चर्चा 24 घंटे होती रहती है देश को मूर्ख बनाया जा रहा है दलाल मीडिया और बीजेपी के माध्यम से अगर किसान भारतीयों से नगद भुगतान कर आता है तो तीन परसेंट काट कर दिया जाता है अगर खाते में पैसा भेजा जाता है सर्वर डाउन है बैंक वाले बहाना बनाकर किसान के माल का पैसा समय पर नहीं मिल रहा महंगाई चरम सीमा पर है किसान अपनी धान आदि की फसल को बेच रहा है घाटे में कुछ किसानों की फसल बाढ़ से तबाह हो गई कुछ बीमारी के कारण बर्बाद हो गई पैदावारी किसान की फसल की लगभग 30 परसेंट कम हुई है बात करती है भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने की अनाप-शनाप कानून बनाकर किसानों का खून चूस रही है अंधी बहरी गूंगी सरकार पराली जलाने के नाम पर टीवी चैनलों पर बहस चलाई जा रही है दलाल मीडिया और यह जो बुद्धिजीवी लोग हैं जो टीवी पर बैठकर गला फाड़ फाड़ कर चिल्ला रहे हैं कि किसानों  पोलूशन हो रहा है पराली मत जलाओ देश की आर्थिक स्थिति को भी जरा देख लो जो देश बर्बादी की तरफ धकेल दिया है बड़ी-बड़ी रैलियां सभाएं लोकप्रिय अधिकारी या लोकप्रिय नेता के साथ गाड़ियों का रेला चौबीसों घंटे सड़कें जाम सूट बूट पहन कर बड़े-बड़े एसी रूम में बैठकर देश को मूर्ख बनाना बंद करो अपने दिमाग के पोलूशन को बाहर निकालो पराली ना जलाए किसान उसका समाधान निकालो किसान को समय पर पैसा नहीं मिल रहा तीन परसेंट काटकर आरती गिने-चुने लोगों को पैसा दे रहे हैं जो किसान कर्ज लेकर फसल उगाता है पराली को 10 जुताई लगाने के बाद भी मिट्टी में मिक्स नहीं किया जा सकता और सीट रोल से बुआ जी संभव नहीं अगर पराली को पानी भरकर गलाया जाए तो महीना तक पराली को पानी में गला या नहीं जा सकता सरकार और महान बुद्धिजीवी दलाल मीडिया किसानों पर कहर ढाना बंद कर दे वरना ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती जिसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा अगर भारत देश में किसान ही नहीं रहेगा तो खेती नहीं करेगा किसान तो देश की जो हालत इस समय बुरे दौर से गुजर रही है बहुत भयंकर परिणाम आएगा जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा क्योंकि हमारे देश की 70 परसेंट अर्थव्यवस्था को किसान संभाले हुए हैं सीमाओं की रक्षा करने में लगभग 70 परसेंट किसानों के बेटे हैं जो रात दिन देश की सेवा कर रहे हैं हम सभी को और देश को सुरक्षित रखे हुए हैं लाल किला रेलवे एयरपोर्ट बीएसएनएल आदि तो मोदी सरकार ने बेच दिया क्या किसानों की भी बेचने की तैयारी चल रही है दलाल मीडिया और बीजेपी सरकार यह भी स्पष्ट कर दे बीजेपी के चाटुकार 24 घंटे मोदी मोदी चिल्लाते रहते हैं सच को कभी सामने नहीं आने दिया यह भी समझने की कोशिश करें सभी देशवासी जिस देश का किसान दुख ही परेशान होगा शायद उन पर वाला भी सोचता होगा की पावर में बैठे लोग परोपकारी ईमानदार सबसे ज्यादा कमाने वाले इंसान को नहीं देख रहे इनको माफ नहीं करना चाहिए किसानों की जमीन पर अनेक तरह के अंग्रेजी शासन जैसे कानून लागू कर दिए किसान अपने माल की कीमत लगा कर नहीं बेच सकता सरकारें कीमत लगाती हैं जिनको यह मालूम नहीं कि 1 बॉल में कितने दाने होते हैं और एक मेले में कितने पेड़ होते हैं जब एक पौधा उगता है उसमें से कितनी शाखाएं निकलती हैं और पावर में बैठकर किसानों की बेइज्जती करते हैं हिटलर शाही दिखाते हैं लज्जा नहीं आती इनको जबकि किसानों को मौसम ने मारा प्राकृतिक आपदा ने मारा कीड़े मकोड़े जानवर चोर आदि किसान के दुश्मन बने हुए हैं और महा दुश्मन सरकार और सरकारी मुलाजिम बने हुए हैं जिनकी सपोर्ट करने में दलाल मीडिया नंबर वन चल रहा है हमारे देश में मूर्खता बढ़ती ही जा रही है 70 साल पहले हमारे देश की स्थिति बहुत ही नाजुक दौर से गुजरी हुई थी आज हमारा देश सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला आया मगर भाजपा दलाल मीडिया ने असली नकली हिंदू मुस्लिम में लड़ाई बुद्धिहीन लोगों ने तालियां बजाकर कमल के सामने ईवीएम का बटन दबाया अरे देशवासियों किसानों की सुनो ऊपरवाला तुम्हारी सुनेगा सभी किसान की मदद करो किसान तुम्हें दुआ और खाने को अन्न आदि देगा 1121 वैरायटी धान की जिस पाकिस्तान को 24 घंटे गाली देते रहते हैं वहां ₹6500 कुंटल किसानों की धान खरीदी जा रही है ऑस्ट्रेलिया चीन अमेरिका आदि देशों में भी लगभग इसी रेट में किसानों की दानों को सरकारें या व्यापारी आरती खरीद रहे हैं चावल का रेट भारत में वही है जो अन्य देशों में है मगर असल सवाल यह है देश का सिस्टम गड़बड़ हो गया झूठ का झंडा है भाई बीजेपी शासन में देशवासियों बढ़ गई अत्याचारी भ्रष्टाचारी विश्वास की डोर लेकर चला मनुष्य है कोई जिंदगी की जंग हार गया और किसी का चल गया जादू उसका बेड़ा पार गया जय जवान जय किसान देश महान हिंदुस्तान स्वार्थ की आवाज छोड़कर इंसाफ की आवाज उठाओ सभी मिलकर इस देश को तरक्की की तरफ ले जाओ जिस की मुख्यधारा किसान ही है