मासूम हुई घर के बाहर से लापता

रिपोर्ट रोजुदीन


सानिया पुत्री साहनवाज उम्र  12 वर्ष छीतरा बस्ती वार्ड  16  अपने मोहल्ले से अचानक गायब हो गई आसपास सभी जगह देखने के बाद मुरादनगर मे सभी जगह तलाश करने के बाद पीडित परिवार ने थाना मुरादनगर पहुंचकर थाने मे तहरीर देकर बच्ची की तलाश की गुहार लगाई है और अनहोनी होने की आशंका जताई है थाना प्रभारी ओ पी सिंह ने कहा कि बच्ची की तलाश करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है
अगर किसी भाई को इस बच्ची के बारे में किसी तरह की जानकारी मिलती है तो सूचित करें थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओपीसिंह