ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बढ़ रहा है प्रदूषण - आलोक नागर

रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
ग्रेटर नोएडा:नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों का इन दिनों बढ़ती हुई धुंध एवं प्रदूषण के कारण सांस लेना भी दुश्वार हो चुका है वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में आए दिन सूखे पेड़ एवं पत्तियों में आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं 
फेडरेशन के सचिव व करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में सूखी घास एवं पत्तियों का ढेर लगा हुआ है जिसकी शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों के लापरवाही रवैया के कारण सूखी पत्तियों एवं घास में आए दिन आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को लिखित में एवं फोन के माध्यम से कई बार सूचित किया गया है आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में बड़ी हुई घास एवं झाड़ियों को काटने के लिए सेक्टर के लोगों के द्वारा सफाई के लिए कहा जाता है तो प्राधिकरण के अधिकारी बढ़ते हुए प्रदूषण एवं एनजीटी का हवाला देते हुए साफ सफाई नहीं कर रहे हैं और वही सेक्टर में जगह-जगह घास के ढेरों में आग लग रही है जिससे सेक्टर के लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही सेक्टर में आवारा पशुओं का आतंक है जिससे आए दिन बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों के साथ दुर्घटना का भय बना हुआ है उन्होंने बताया कि अगर इसी तरीके से प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया रहा तो गोल्डन फेडरेशन व करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं सेक्टर के लोग प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबुर होंगे !