वाहन नियम में की जाए कमी:कांग्रेस नेता महताब पठान


रिपोर्ट रोजुदीन।                                                             8000 वेतन पाने वाले ड्राइवर पर 1000 से लेकर  25000 तक का चालान होगा
यह चालान मालिक भरेगा या ड्राइवर अगर ड्राइवर भरेगा तो फिर अपने मालिक की  गुलामी करेगा और अपने पूरे परिवार को क्या खिलाएगा हमारा देश गुलामी की ओर जा रहा है या विकास की ओर सोचने वाली बात है सबसे ज्यादा असर गरीब पर पडे़गा  90% लोग  सुबह शाम मध्यम वर्ग ही बाईक स्कूटर के द्वारा काम की तलाश मे निकलता और  गरीब ही किसी सेठ की गाड़ी चलाकर आठ या दस हजार की नौकरी करता है पहले तो काम ना होने की चिंता थी अब 1000 या 25000 के चालान होने का डर हर तरह से गरीब विरोधी सरकार है चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी गरीब ही पिस रहा है रही सही बीजली के बिलो मे 12% से 15% प्रतिशत की बढ़ोतरी कर के जनता का जी निकाल दिया है  मेरी  सरकार  से गुजारिश है कि कुछ नियमो मे गरीबो का ख्याल करते हुए बदलाव करे