गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मोदीनगर मोटर क्राफ्ट सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारुति सुजुकी के ऑथराइज डीलर ने किया वाहन योग हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया कंपनी के सीईओ संजय त्यागी व कंपनी के एजीएम हरीश त्यागी एवं ज्योतिष आचार्य चंद्रशेखर के नेतृत्व में मोटरक्राफ्ट सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारुति सुजुकी का एक कुंडली में आपके योग हेतु एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्होंने यह बताया की योग किस प्रकार के होते हैं। शहर वह दूर दराज से सभी ज्योतिषाचार्य को बुलाया गया और शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को बुलाया गया। आचार्यों ने अपने, अपने विचार रखें तथा अपने अपने शब्दों में बताया कि कुंडली में वाहन का योग कैसे बनता है। चंद्रशेखर शास्त्री ने मंच का संचालन करते हुए कहा की वाहन का योग हमारे कुंडली के चौथे भाव से शुरू होता है। वाहन को अगर सही समय पर और योग के साथ ना खरीदा जाए तो वह मृत्यु का साधन भी बन सकता है।
ज्योतिष कुण्डली में वाहन योग चौथे भाव से सुरु होता है