जिला पंचायत मार्केट, मुरादनगर में कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम के दिन एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


 रिपोर्ट रोजुदीन                                                               जिला पंचायत मार्केट, मुरादनगर में कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम के दिन एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसका आयोजन मानवाधिकार एवं सुरक्षा प्रहरी गाजियाबाद और "एक प्रयास" फाउंडेशन दिल्ली के सौजन्य से किया गया।  रक्तदान शिविर में 67 यूनिट  रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से ही  शुरू हो गया था  । पहली बार इतनी तादाद में  मुस्लिम समुदाय ने भी  रक्तदान किया। उनमें जोश देखने लायक था । रक्त दान देने में  राजू वर्मा,  त्रिवेंद्र गुप्ता , मनोज संगी, शहजाद चौधरी, फारुख चौधरी , उमेश शर्मा सीए , पुनीत सीए , रजनीश, अलीमुद्दीन , इरफान  अली , परवेज चौधरी, हाजी अफजाल, आनंद शर्मा , विजेंद्र शर्मा , कर्मवीर, जयवीर, संजीव ,ललित गोयल ,कमल जिंदल ,प्रवीण  सिंघल , राजकुमार गोयल आदि के अलावा काफी संख्या में सामाजिक कार्य करनेवाले शामिल रहे।
"एक प्रयास"  फाउंडेशन के कोर मेंबर श्री शहजाद चौधरी ने बताया कि हमारी संस्था पहले भी  आई - चेक अप कैंप,  वृक्षारोपण, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा का कार्य  पूरे दिल्ली व एनसीआर में विभिन्न जगह पर करती रहती है। आज भी इस कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। रक्तदान महादान के इस कार्य में सम्मिलित लोगों को   "एक प्रयास " फाउंडेशन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।