*अनुज ने स्केटिंग में 25 स्वर्ण जीत कर जिले का नाम किया रोशन।

रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
ग्रेटर नोएडा डेल्टा 2 के एस्टर पब्लिक स्कूल में सातवी क्लास के छात्र अनुज रावल ने स्केटिंग में अब तक 25 स्वर्ण मैडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है अनुज अब इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में देश के लिए मैडल जितना चाहते है
अनुज रावल डेल्टा 2 के एस्टर पब्लिक स्कूल में चल रही एस्टर रोलर स्केटिंग अकेडमी में स्केटिंग सिख रहे है अनुज रावल ग्रेनो के गांव जैतपुर के रहने वाले है जब वह 2011 में 6 साल के थे तभी अनुज ने स्केटिंग सीखना शुरू कर दिया था अनुज के पिता किसान है और अनुज की कामयाबी के पीछे मेहनत करने वाले अनुज के बड़े भाई योगिंदर रावल हैं
नेशनल स्तर पर 2011 पोंडिचेरी में हुई मिनी नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में यूपी टीम फोर्थ स्थान पर रही थी 2014 गोआ में हुई नेशनल स्केट रिंग बॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल 2015 मध्य प्रदेश में हुई नेशनल स्केट रिंग बॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल मेडल 2015 इंदौर में हुई नेशनल स्केट शूट बॉल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल 2015 हरियाणा में हुई नार्थ इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप ब्रोंज मैडल
2016 सोनीपत में नेशनल रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल
2017 हरिद्वार में ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल
2017 पंजाब में ऑल इंडिया स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल 2017 सोनीपत नेशनल स्केट बास्केटबॉल कप में गोल्ड मैडल
2018 सोनीपत में 1 घंटे 52 मिनट स्केटिंग कर चिल्ड्रन ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया 2019 चंडीगढ़ में ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
2019 मेरठ में खेलो इंडिया हेल्थी इंडिया में 1 घंटे 23 मिनट बिना रुके स्केटिंग कर रिकॉर्ड बनाया
2019 दिल्ली में नेशनल ओपन इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल अनुज के पास नेशनल स्टेट डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्कूल इन सब को मिला कर 50 से अधिक मैडल है अनुज के बड़े भाई आकाश रावल 2 बार इंटरनेशनल में देश के लिए मैडल जीत चुके है


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image