रिपोर्ट रोजुदीन कितनी खामोशी से दंगईयो के मंसूबो पर पानी फैर दिया धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ जो शरारती तत्व द्वारा की गई थी बहुत घिनौनी हरकत थी उसके बावजूद मुरादनगर वासियो ने खामोशी से काम लिया और पुलिस प्रशासन पर विश्वास जताया हिन्दू मुस्लिम एक जुट होकर हमेशा से रहते आए है और शरारती तत्व चाहे कोई भी हो उसे बर्दाश्त नही करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है मुरादनगर भाईचारे की एक मिसाल है यहा अगर उर्स मेला भरता है तो अध्यक्ष हमेशा हिन्दू होता है अगर राम जी की बारात निकलती है तो मुस्लिम हिस्सा लेते है यह भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश है और कुछ नही है यहा का हिन्दू हो या मुस्लिम कभी भी सांप्रदायिक तनाव तक नही चाहता एक दुसरे मे बहुत प्यार है हमे पूरा पूरा विश्वास है पुलिस प्रशासन दोषीयो को किसी भी किमत पर छोड़ेगा नही हम अपने बड़ो से सुनते आ रहे है यहा सन 1947 मे भी कुछ नही हुआ था हिन्दू मुस्लिम भाई भाई की तरह रहते आए है और कुछ नही है सिर्फ कुछ चंद सिरफिरो की करतूत है किसी भी तरह की अफवाह से बचने की जरूरत है
मुरादनगर की सम्मानित जनता को दिल से सलाम :महताब पठान कांग्रेस नेता