रिपोर्ट रोजुदीन। ईद-उल-जुहा त्योहार के संबंध में शांति समीति की कस्बा मुरादनगर में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसडीएम मोदीनगर नगर पालिका अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारी और कस्बे व गांव से संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
ईद उल ज़ुहा को सफल व सांती पूर्ण बनाने के लिए आला अधिकारियों ने की बैठक।