डी एम के आदेशों को नही मानते बजरिया चौकी इंचार्ज ओर उनके सिपाही


रिपोर्ट रोजुदीन
 थाना कोतवाली के छेत्र बजरिया में स्टेशन मोड़ पर एक विकलांग लेमन सोडा की ठेली लगता है कुछ महीने पहले शाशन प्रशासन ने इन ठेली वालो को हटा दिया था मगर अभी 2 दिन पहले दीपक नामक युवक जो अपाहिज है वो डी एम अजय शंकर पांडेय से मिला उसके बाद डी एम ने उस अपाहिज पर तरस खाते हुवे उसके लेटर पर कुछ लिख दिया और कहा कि जाओ आपने परिवार को भुखमरी से बचाओ मगर डी एम के आदेशों के बाद भी बजरिया चौकी 8इंचार्ज ओर उनके सिपाही पुष्पेंद्र ओर अमित  उससे महीना लेना चले गए जब उसने मना किया तो वो चौकी इंचार्ज को बुला लाये जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने उनसे 5 हजार महीना मांग और न देने पर उस अपाहिज युवक की डंडे से पिटाई कर दी कप्तान साहब की छवि को धूमिल कर रहे है ये चौकी इंचार्ज ओर सिपाही युवक का वीडियो ओर फ़ोटो 9871765228 पीड़ित का न