तरीकत चौधरी रिपोर्ट गाजियाबाद : कस्बा डासना सिचाई विभाग के पद अधिकारी A.E महोदय,J.E महोदय नगर पंचायत डासना के चेयरमैन पति हाजी आरिफ अली,E .O महोदय,व J.E महोदया को साथ लेकर जर्जर हो चुके नाले के पुल व नाले की पटरी का निरीक्षण किया ओर शीघ्र ही धोबी घाट नाले के पुल ओर पटरी पर काम शुरु करने का आश्वासन दिया !साथ में वार्ड नंबर 1 के सभासद पति आदिल अली,पूर्व सभासद कदीर सैफी,हक़ीक़त चौधरी,चांद खां ,राशिद चौधरी,मेम्बर शेर मौहम्मद ।
आला अधिकारियों ने किया नालों वे पुलों का निरीक्षण।