रिपोर्ट- चन्द्र मोहन दूबे
संवाददाता मोतीपुर
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में
मिहींपुरवा (मोतीपुर)तहसील के लौकाही गांव के समीप भादा नदी को पार करने के लिए नाव में बैठकर धान रोपाने जा रहे किसानो से भरी नाव डूबी।नाव में सवार थे लगभग 21 लोग तीन लोगो की हुई मौत मृतको की संख्या बढ़ भी सकती है।
पुलिस और तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी।