सरकार की 18 घंटे सप्लाई के दावे का उत्तरदायी कौन


यूसुफ़ खान



विकास द्विवेदी बहराइच| जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज में स्थित पॉवर हाउस के पुरैना फीडर पर लगभग दो महीने से मनमानी विद्युत कटौती का मामला सामने आया है यहाँ के स्थानीय लोगों व उपभोक्ताओं का कहना है कि निविदा/ संविदा कर्मचारियों की लापरवाही से ऐसा हो रहा है लोगों का कहना है जेई का सीओजी नंबर भी बराबर बन्द रहता है,
विकासखण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार को दोपहर में विद्युत उप केंद्र का घेराव कर जमकर हंगामा किया और विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी । विद्युत उप केंद्र बिशेश्वरगंज से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस समय भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं पिछले कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई ठीक नहीं है पावर हाउस से अघोषित रुप से बिजली कटौती की जा रही है जिससे यहां के उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं लोगों की माने तो आलम यह है कि बारिश का पूर्वानुमान लगाके बिजली काट दी जाती है और फिर पॉवर हाउस पर सम्पर्क सूत्र का माध्यम बन्द कर दिया जाता है, परेशान लोगों का कहना है कि
सरकार द्वारा घोषित 18 घंटे सप्लाई को महज मज़ाक बनाके कर्मचारी ब्रेक डाउन फाल्ट सिट डाउन आदि का बहाना प्रतिदिन बनाते है जबकि चार घंटे भी बिजली नहीं मिलती, न ही कोई शिकायत सुनने वाला है,
सोशल मीडिया पर बिशेश्वरगंज क्षेत्र की बिजली कटौती की आलोचना हो रही है और लोग सुधार की मांग कर रहे थे लेकिन सप्लाई में सुधार न होने से गुस्साए सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को बाजार में एकत्रित होकर बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पावरहाउस पहुंच गए यहां पहुंचे उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया, इस दौरान उप केंद्र पर महज संविदा के दो तीन कर्मचारी ही मौजूद मिले। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के जिम्मेदार जेई मौजूद नहीं मिले, जेई ने फोन पर आने को कहा फिर दुबारा से फोन नही उठाया, संवाददाता विकास द्विवेदी द्वारा फोन पर एक्सीयन से सम्पूर्ण प्रकरण पर बात की , अधिशासी अभियंता के आश्वाशन पर लोग संतुष्ट हुए। फिलहाल उपभोक्ताओं ने अगले कुछ दिनों में आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है इस मौके पर अभिषेक मिश्रा राहुल शुक्ला राहुल सिंह पिंकू सिंह सूरज मिश्रा बच्चन काजू गुप्ता गुड्डू सिंह विक्रम पांडे रजनीश शुक्ला रवि पांडे आनंद शुक्ला मदन पाण्डेय प्रमोद तिवारी श्रीनिवास यादव आदि उपभोक्ता व स्थानीय मौजूद रहे।