पुलिस क़ानून के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए।


गाजियाबाद । रोजुदीन।                                                     जहां हर तरफ मोदी,योगी सरकार व डीजीपी लखनऊ द्वारा हर तरफ ट्रैफिक के नियमों में सुधाार के लिए लाखों-करोड़ों के अभियान चलाए जा रहे हैं । यहां तक कि बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नही दिया जा रहा है । वही जनपद गाजियाबाद के थाना क्षेत्र निवाड़ी के पुलिसकर्मी ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । आपको बताते चलें कि जनपद गाजियाबाद के तहसील मोदीनगर के थाना क्षेत्र निवाड़ी में डीजीआर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी सभी आने जाने वालों का हेलमेट न होने पर चालान कर रहे थे। वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने देखा कि आम आदमी को तो पुलिसकर्मी रोक रहे हैं । मगर उन्हीं के सामने से पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के जा रहे हैं । जब पत्रकार ने पुलिस कर्मियों से इस इस बारे में बात की तो पुलिसकर्मियों ने कहा तुम कुछ नहीं कर सकते । जब पत्रकार ने कवरेज की तो पुलिसकर्मियों ने यहां तक चेतावनी दे डाली कि थोड़ा पास से बनाओ सही आएगी । खूब वीडियो बना लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । क्या कानून के रक्षकों के लिए कोई कानून नहीं है । अगर ऐसा है तो आम आदमी पर ही कानून क्यों थोपा जाता है । नाम न छापने की शर्त पर वहीं के ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों ने हमें खेत पर जाना भी मुश्किल कर रखा है । हम खेत पर भी बिना हेलमेट के नहीं जा सकते और पुलिसकर्मी सरकार द्वारा सुविधा दिए जाने पर भी खुलेआम बिना हेलमेट के घूमते हैं । कानून सबके लिए बराबर है जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है ।