मोदी कॉलिज मोदी नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ।प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने दी 3000 स्कूली बच्चों को साईबर क्राइम पर ट्रेनिंग


मोदी कॉलिज मोदी नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ।प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने दी 3000 स्कूली बच्चों को इंस एंड कामर्स कॉलेज मोदी नगर के 3000 बच्चों को pcma संस्था ने साईबर क्राइम पर ट्रेनिंग दी ।
संस्था की ओर से साईबर क्राइम ट्रेनर कामाक्षी शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि साईबर क्राइम के केश भारत मे बहुत बढ़ रहे है इन्हें इस प्रकार के जागरूकता अभियान से ही रोका जा सकता हैं । उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए आप किसी को भी अपना पासवर्ड ना बताये कम से कम इंटरनेट का इस्तेमाल करे ।
जरूरी ना हो तो कोई वीडियो शेयर ना करे । फेसबुक पर फेंक आई डी ना बनाये । सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा आईं डि ना बनाये । अपने डाटा को सुरक्षित रखे किसी को शेयर ना करें । कोई आपका डाटा या शोसल प्रोग्राम हेंक करता है तो ये अपराध की श्रेणी में आता है ।
जागरूक रहे सुरक्षित रहे साइबर क्राइम से बचे ।
इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री टी पी सिंह जी ने अपने विचारों में कहा कि आज जो PCMA ने साईबर क्राइम की बच्चों को ट्रेनिंग दी है जो काबिलेतारीफ है । हम सब व स्कूल के 3 हजार बच्चे और सभी टीचर्स जागरूक हुए । उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया ।
संस्था के संरक्षक डॉ एस के शर्मा जी ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अमरीका ,जापान,रूस, आदि देश हमारे हिंदुस्तान के बच्चों को नए नए साइबर जेम से उनके दिमाक को हेंग करना चाहते है ताकि हमारे हिंदुस्तान का भविष्य अंधकारमय हो और हिंदुस्तान तरक़्क़ी ना कर पाए । श्री शर्मा ने सभी बच्चों से अपील की की साइबर गेम के चक्कर मे आ कर बच्चे अपने समय व पढ़ाई का नुकसान ना करें । अपने दिमाक को अपनी पढ़ाई में लगाये ताकि आप सब इंजीनियर ,डॉक्टर,साइंटिस्ट, अधिकारी बन सको ओर देश का नाम रोशन कर सको ।
इस मौके पर उपस्थित रहे
पी सी एम ए .के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा , उप प्रधानाचार्य श्री टी पी सिंह डॉ जैन सर ,दिनेश मास्टर ,राधेश्याम, मास्टर जी ,व सभी टीचर्स उपस्थित रहे डॉ जमील खान ,डॉ अनिल ,डॉ आर के शर्मा,डॉ शोरब सिंघल, डॉ सुधा सिंह,डॉ प्रदीप,डॉ आसिफ,डॉ मोबिन,डॉ जुबेर,डॉ, संजय,डॉ सुनील ,डॉ राजाराम आदि उपस्थित रहे ।