काँवड़ यात्रा को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया।



गाज़ियाबाद। रिपोर्टर रोजुदीन
मुरादनगर .कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है lपुलिस प्रशासन ने गांव सैतंली में स्थित एक फार्म हाउस में कावड़ यात्रा को लेकर शहर व गांव के सभी समानित लोगों के साथ शांति समिति की सभा आयोजित की सभा में एस डी एम मोदीनगर डीपी सिंह ने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने पाइपलाइन मार्ग को गड्ढा मुक्त करने व लाईट की व्यस्था की मांग की हैl पाइपलाइन मार्ग से लाखो की संख्या में कावड़िया गुजरते हैं l साथ ही सभी कावड़ शिवरो में निशुल्क बिजली देने की मांग की एस डी एम ने कावड़ मेले को पोलोथिन मुक्त रखने का आग्रह किया इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ आनंद कुमार ,व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे सभा में थाना प्रभारी ओपी सिंह ने सभी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सहयोग करने की अपील की l