बेकाबू रोडवेज बस ने मारी बलेरो गाड़ी में टक्कर ।



गाज़ियाबाद। रोजुदीन
मुरादनगर मेरठ से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस मुरादनगर गंग नहर पुलिस चौकी के पास बॉस से भरी बलेरो गाड़ी से टकराने के बाद सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी । बलेरो मैं भरे बाँस बस के सीसे मैं पार हो गये ।इस हादसे में तीन महिला व चार बच्चे सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर लाया गया जिसमें एक महिला सहित दो लोगो की हालत गम्भीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर ।