ग़ाज़ियाबाद रिपोर्टर रोजुदीन
मुरादनगर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर शाखा ,ने हजरत बाबा मुराद गाजी रहमतुल्ला अलेह. के 353 उर्स मुबारक के अवसर पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास तेवतिया एवं नीमा अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल तोमर ने संयुक्त रूप से अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया।
नीमा नगर महासचिव डॉ फहीम सैफी ने बताया की नीमा बराबर सामाजिक एवं जनता हित हेतु कार्य कर रही है, और उर्स मुबारक के अवसर पर भी मेले में आये जायरीनो की खिदमत में नीमा के डॉक्टर अपनी अपनी सेवाएं देंगे । निशुल्क चिकित्सा शिविर का समय रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात्रि 1:00 बजे तक होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुरादनगर श्री विकास तेवतिया ,डॉक्टर राजपाल तोमर, डॉक्टर फहीम सैफी,डॉक्टर राशिद ,डॉक्टर मुशर्रफ़ डॉक्टर मोइनुद्दीन , डॉ रफीक,डॉक्टर नौशाद, डॉक्टर खालिद ,डॉक्टर साजिद ,डॉक्टर सचिन, डॉक्टर संजय, हामिद पठान मेला व्यवस्थापक ,मेला अध्यक्ष श्री योगेश सिरोही ,बाबू मास्टर मेला कोषाध्यक्ष ,एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं उर्स मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे
353 वर्ष मुबारक पर नीमा का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन..