मुरादनगर मे आल इंडिया गददी समाज रज़ि की एक वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा मीटिंग हुई

मे आल इंडिया गददी समाज रज़ि के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दाऊद अहमद साहब पूर्व सांसद शाहाबाद हरदोई/विधायक  जी ने AIGS के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवारूद्दीन अन्नू प्रमुख व प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद साहब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कौशांबी जी की संस्तुति पर
मुरादनगर गाजियाबाद निवासी हाजी परवेज चौधरी को AIGS की युवा विंग का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया  तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए आदेशित किया ,इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग पर  सलाऊददीन साहब दिल्ली,  इन्जीनियर सादुल्ला साहब प्रदेश अध्यक्ष अनवारूद्दीन अन्नू प्रमुख, प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इन्जीनियर नुसरत अली जी मोजूद रहै, तथा व्यक्तिगत रूप से
भूरे चौधरी, छोटा वहाब, हाजी यूसुफ, मोहम्मद शाहजेब एडवोकेट,  इमरान गाजी आफताब चौधरी,  तब्बू चौधरी, आसिफ चौधरी,  समीर गाजी,आरिफ चौधरी, दानिस चौधरी व अनस  , आदि मोजूद रहै,  सभा का संचालन AIGS के जिलाध्यक्ष बिलाल चौधरी व अध्यक्षता मास्टर इमरान गाजी ने किया


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image