मे आल इंडिया गददी समाज रज़ि के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दाऊद अहमद साहब पूर्व सांसद शाहाबाद हरदोई/विधायक जी ने AIGS के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवारूद्दीन अन्नू प्रमुख व प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद साहब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कौशांबी जी की संस्तुति पर
मुरादनगर गाजियाबाद निवासी हाजी परवेज चौधरी को AIGS की युवा विंग का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए आदेशित किया ,इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग पर सलाऊददीन साहब दिल्ली, इन्जीनियर सादुल्ला साहब प्रदेश अध्यक्ष अनवारूद्दीन अन्नू प्रमुख, प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इन्जीनियर नुसरत अली जी मोजूद रहै, तथा व्यक्तिगत रूप से
भूरे चौधरी, छोटा वहाब, हाजी यूसुफ, मोहम्मद शाहजेब एडवोकेट, इमरान गाजी आफताब चौधरी, तब्बू चौधरी, आसिफ चौधरी, समीर गाजी,आरिफ चौधरी, दानिस चौधरी व अनस , आदि मोजूद रहै, सभा का संचालन AIGS के जिलाध्यक्ष बिलाल चौधरी व अध्यक्षता मास्टर इमरान गाजी ने किया
मुरादनगर मे आल इंडिया गददी समाज रज़ि की एक वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा मीटिंग हुई