विजयनगर थाने में तैनात 10 पुलिसकर्मी कोरोना पोजिटिव

 


 


गाजियाबाद, 12 जुलाई (वेबवार्ता)। शनिवार एवं रविवार को जनपद में पूर्णतः लॉक डाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि रही। विजयनगर थाने में तैनात 10 पुलिसकर्मी कोरोना पोजिटिव मिले। 4पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बुधवार को पोजिटिव आई थी जबकि 6पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आज पोजिटिव आई है। इसके अलावा सीओ सिटी प्रथम की पेशी में तैनात 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना पोजिटिव मिले है। सभी पुलिसकर्मियों को साहिबाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना के नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। अब तक कोरोना संक्रमण के जनपद में कुल 3016 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 1747 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 63 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1206 लोगों का जनपद के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। जनपद में कोरोना का जिस तेजी से ग्राफ बढ रहा है, उससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। गौरतलब हो कि जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 के संक्रमण से जनता को सुरक्षित करने के लिए पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास में जुटी हैं, इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कमी आने का नाम नहीं ले रही। जनपद में आज काफी अधिक संख्या में संक्रमित लोग पाए गए हैं। हालांकि प्रशासन की सख्ती के बावजूद शनिवार एवं रविवार को गाजियाबाद पूरी तरह से बंद रहा और लोग पूरे दिन सड़कों पर जाने से बचते नजर आये । इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा एवं लॉकडाउन का पालन किया।