सड़क के हालत ज़रज़र सरकार के वादों को झूठा साबित करती ये सड़कें

 रिपोर्ट आरिफ खान । यह तस्वीर देवरिया से सटे सोनुघाट बाई पास की है यह एक मुख्य बाई पास है जो बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बनाया गया है। यह बाईपास देवरिया सिटी के बाहर से होते हुए बैतालपुर निकलता है ताकि बड़े वाहन नोइंन्ट्री ना फसे और देवरिया शहर से बाहर ही बाहर निकल जाए लेकिन बीते कुछ दिनों से इस रोड की हालत खस्ता हो चुकी है बहुत बड़े बड़े गढ़े हों चुके है जिसके कारण बड़े और छोटे वाहन का आना जाना जोखिम भरा हो गया है। और यह किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।क्या इस बाईपास रोड की समस्या किसी भी अधिकारी को नही दिखती या फिर किसी हादसे का इंतजार कर रहे है।आने वाले समय मे- क्या ऐसा होगा आत्मनिर्भर भारत ? क्या ऐसे  होगा गढ्ढ़े मुक्त प्रदेश ? क्या ऐसा होगा रोड जहा पैदल चलना भी दुस्वार हो जाए ?