नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार कोविड-19 संक्रमितों के प्लाज्मा थेरेपी उपचार के लिए दूसरा बैंक लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में स्थापित करेगी। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एलएनजेपी में प्लाज्मा बैंक स्थापित करने की तैयारियों का जायजा लिया। सिसोदिया ने बताया कि एलएनजेपी में बनाया जा रहा बैंक जल्दी ही खुल जायेगा। दिल्ली सरकार का पहला प्लाज्मा बैंक आईएलबीएस में है। प्लाज्मा बैंक में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर स्वस्थ हुआ व्यक्ति 14 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकता है। प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार में काफी कारगर साबित हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के भी कोरोना संक्रमित होने पर प्लाज्मा थेरेपी से उनका उपचार किया गया और वह स्वस्थ हुए। वहीं इससे पहले सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित वन महोत्सव अभियान के तहत सोमवार को वृक्षारोपण किया। पर्यावरण को बचाने के लिए इस अभियान के तहत दिल्ली सरकार केंद्र से मिले लक्ष्य से दुगना पौधे लगा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत आज बड़(वट) का पौधा सिसोदिया ने लगाया है।