नोडल अधिकारियों ने किया निम्स कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण

नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोविड-19 महामारी से सभी जनपदवासियों को सुरक्षितएवं अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा इलाज कराने को लेकर कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके सिंह के द्वारा निम्स अस्पताल में स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के रोकने के उद्देश्य से सैनिटाइजेशन का कार्य मौके पर कराया जा रहा था। दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की गई है। जहां पर मानकों के अनुरूप सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जा रहा है। वही खानपान की व्यवस्था भी सही पाई गई दोनों अधिकारियों के द्वारा अस्पताल में ड्यूटी कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी मरीजों के बेड की चादर नियमित रूप से बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी मरीजों को यथा समय भोजन एवं खानपान की व्यवस्था तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप मिलने वाली दवाइयां निर्धारित समय पर सभी को उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी कोरोना संक्रमित मरीज जल्दी से ठीक हो कर अपने घर पहुंच सके।