लापरवाही के आरोप में दरोगा को तथा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के आरोप में सिपाही को किया गया निलंबित

 


         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी द्वारा  उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह तत्कालीन चौकी प्रभारी मोरटा थाना सिहानी गेट को उनके कार्यक्षेत्र में उनके कार्यकाल माह - जून में हुई लूट चोरी अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के अनावरण में कोई भी सार्थक प्रयास न किए जाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है,  विदित हो कि उक्त उप निरीक्षक को पूर्व में ही अपनी ड्यूटी में  रुचि न लेने  व घटनाओं  का अनावरण न करने के आरोप में लाइन हाजिर किया जा चुका है । 
  
           वहीं थाना मुरादनगर की पीआरवी 2187 पर तैनात कांस्टेबल  मुकेश कुमार को रात्रि ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर निलंबित किया गया है। दिनांक 22/07/2020 को थाना मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत PRV-2187 पर रात्रि में रात्रिअधिकारी द्वारा चेक किए जाने पर कांस्टेबल मुकेश कुमार शराब का सेवन करते हुए पाए गए थे जिनका एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में चिकित्सीय परीक्षण कराए गया  जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई थी , जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी द्वारा उक्त कांस्टेबल मुकेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image