कोरोना का खतरा अभी बरकरार, जनता की जिम्मेदारी बढ़ी: जिला अधिकारी

 


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सुरू कर दी है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में जिले के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। जिले के सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकलें। यह कहना है जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई का। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना (कोविड-19) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। वैश्विक महामारी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने प्रत्येक शनिवार वरविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है, उसके बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को जिला के लोगो को यह कहा है। सुहास एलवाई ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य किया जाए। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी मॉल में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी करे। ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य संस्थानों, कार्यालय अध्यक्षों उद्यमियों को भी आह्वान करते हुए कहा कि वो अपने अपने संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करवाए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को लेकर जिले में प्रोटोकॉल का जो भी उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।