कैंप लगाकर एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जा रही टेस्टिंग

 कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की निरंतर कार्यवाही जेवर के बोहरा  कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वारयरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके बनाया जा सके। इस श्रृंखला में चिकित्सा अधिकारी जेवर के द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत बोहरा में कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कैंप लगाकर एंटीजन किट के माध्यम से संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच की गई ताकि आसपास के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।