ग्रेटर नोएडा के सीआईएसएफ परिसर में चलाया गया ‘मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव’

 


 


 


ग्रेटर नोएडा, जुलाई (वेबवार्ता)। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार देश के सभी सीआईएसएफ बलों में ‘मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत एक हरे-भरे और स्वच्छ भारत के लिए सीआईएसएफ ने संगठनात्मक सामाजिक जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संपूर्ण भारत वर्ष में स्थित सभी इकाइयों व संस्थानो में व्यापक वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया है, जिसके अन्तर्गत बल सदस्यों द्वारा 7.23 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जून, 2020 तक लगभग 1.66 लाख पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं। वहीं रविवार (12 ) को आयोजित व्यापक वृक्षारोपण अभियान के दौरान देशभर में विभिन्न स्थानों पर 1.42 लाख से अधिक अतिरिक्त पौधे लगाए गए। रविवार को समय लगभग 10.00 बजे सीआईएसएफ परिसर एस एस जी ग्रेटर नोएडा में आयोजित समारोह में एम ए गणपति, विशेष महानिदेशक (एपीएस), विक्रम सिंह मान, महानिरिक्षक (एपीएस-1), अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने 3000 से अधिक फल व अन्य पारंपरिक भारतीय पौधे जैसे -नीम, शीशम, बरगद आदि लगाए। इसी क्रम में ‘मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव’ के अगले चरणों में सीआईएसएफ ने अधिक-से-अधिक पौधे लगाने और उन्हें बड़े वृक्ष  रूप मेंविक्शीत करने का संकल्प लिया है।