यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट टॉपर को चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने किया सम्मानित

 चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में गौतम बुध नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुभा नागर निवासी सदल्लापुर को पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया 
जिला टॉपर अनुभा नागर का कहना है की हमारे परिवार की बहुत ही आर्थिक स्थिति कमजोर है हमारे घर में टीवी भी नहीं है दिन रात मेहनत कर मां की प्रेरणा से मैंने यह मुकाम पाया है मेरा सपना इंडियन सिविल सर्विस में आईपीएस बनने का है और लगातार संघर्ष की प्रेरणा मुझे अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर बहन बबीता नागर से मिली  
समिति के संस्थापक जतन प्रधान व आलोक नागर ने कहा ग्रामीण अंचल से निकलकर गरीब परिवार में जन्मी अनुभा नागर ने कड़ी मेहनत कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह उन बच्चों के लिए मिसाल है जो सारी व्यवस्था सुविधा होने के बाद भी मेहनत नहीं कर पाते समिति प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का समय समय पर सम्मान करती रहती है 


इस मौके पर बबीता नागर आलोक नागर कृष्ण नागर लोकेश भाटी महावीर नागर आदि लोग मौजूद रहे


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image