गाजियाबाद
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन*/ संस्था *वामासारथी* के तत्वाधान में श्रीमती दीप्ति चंदोला IRS , श्रीमती प्रतीक्षा जादौन, श्रीमती ट्विंकल झा व अन्य की उपस्थिति में पौधों की नर्सरी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सुश्री अंशु जैन क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम, क्षेत्राधिकारी लाइंस एएसपी केशव कुमार व प्रतिसार निरीक्षक एमपी सिंह भी मौजूद रहे
उपरोक्त नर्सरी से लाइन वासियों को पौधे दिए जाएंगे तथा यदि कोई चाहे तो इसमें पौधे दान भी कर सकता है। बता दें कि गत 1 माह से विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व से ही पुलिस लाइन में और उसके आसपास के क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण के लगातार जारी रहा जिसमें 2000 से अधिक फूलदार और फलदार वृक्ष/पौधें लगाए गए हैं।
सर्वविदित है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करना है।
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन परिसर गाजियाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा वामा सारथी नर्सरी का शुभारंभ कर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का वितरण किया गया। वामा सारथी नर्सरी से पौधों को आवश्यकतानुसार वितरित किया जाता रहेगा