श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए बैठक में सभी सदस्य व नए सदस्य शामिल हुए।

मुरादनगर। संगठन की निष्क्रियता को लेकर काफी दिनों से सदस्य पुनर्गठन व मीटिंग के लिए आग्रह कर रहे थे। उसको देखते हुए संस्थापक मुकेश सोनी ने सभी सदस्यों को सूचित किया था लेकिन किन्ही कारणों वश वर्तमान अध्यक्ष तौसीफ हसन गुड्डू, महासचिव नासिर मंसूरी तथा उपाध्यक्ष राशिद अली मौजूद नहीं हो पाए। उनकी समस्याओं को देखते हुए 3 माह के लिए सर्वसम्मति से चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गए। अगली बैठक में सभी की उपस्थिति में दोबारा जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा जाएगा। संस्था में कानूनी सलाहकार के रूप में विजय गौड़ एडवोकेट सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद, एडवोकेट पूजा वर्मा को रखा गया है। वहीं संरक्षक मंडल में राकेश मोहन गोयल, रणवीर गौतम, संदीप सिंघल, अनिल मित्तल, रामकिशन बंधु रहेंगे। कार्यभार संभालने के बाद चौधरी जितेंद्र कुंडू ने कहा कि साथियों के द्वारा मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं सभी का आभारी हूं। इस मौके पर मनीष गोयल, अमित त्यागी, रजनीश शर्मा, साजिद खान, वसीम सब्बाक, कामिल खान, डॉक्टर एम. ए. मलिक, लियाकत बॉस, कमलदीप, जितेंद्र सिंह कुंडू, शहजाद मलिक, वाई. के. राजपूत, हसन खान, रोजूद्दीन, मोमिन, नरेश कुमार, रिहाना पंवार, आसिफ उस्मानी, रानी, अमित तिवारी, वीरेंद्र, योगेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहेे। 


श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य


 


मुकेश सोनी  - 9897553454


राकेश मोहन गोयल - 8218199358


मनीष गोयल - 9897551178


अमित त्यागी - 9411889033


रजनीश शर्मा - 9312346369


साजिद खान - 9716671235


वसीम सब्बाक - 9528284046


कामिल खान - 9557779603


डॉक्टर m.a. मलिक - 9634991688


लियाकत बॉस - 9368825539


कमलदीप - 9999819678


जितेंद्र सिंह कुंडू - 9412621102


शहजाद मलिक - 9897808786


वाई. के. राजपूत - 9634477107


हसन खान - 9058247229


रोजुद्दीन- 9410411325


मोमिन - 9837956116


नरेश कुमार - 9837566299


रिहाना पंवार - 9149377231 


आसिफ उस्मानी - 9997707300


रानी - 8383800017


अमित तिवारी - 8750001616


वीरेंद्र - 9997944345


नासिर मंसूरी - 7520602866


तौसीफ हसन उर्फ गुड्डू - 8279598961


राशिद अली - 9897919305


योगेंद्र कुमार - 9568121238