मुरादनगर, गाजियाबाद: बृहस्पतिवार को नगर के रेलवे रोड़ पर श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्यवाह अध्यक्ष व बजरंग दल जिला संयोजक गुलशन राजपूत ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ लद्दाख के बार्डर पर चीन के सैनिक से हुई झड़प में शहीद हुए 20 शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कैड़ल मार्च निकाला । तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू, अमित त्यागी पत्रकार , राकेश गोयल पत्रकार, यूसुफ पत्रकार,डाॅ एम मलिक पत्रकार , राशिद अली ,शहजाद पत्रकार, रोजूद्दीन पत्रकार, अमित तिवारी पत्रकार, रिहाना पत्रकार, मनीष गोयल राजनीश शर्मा पत्रकार, वसीम पत्रकार , राहुल पत्रकार व बजरंगदल जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत, योगेंद्र चौधरी, उत्कर्ष शर्मा, प्रियांक गोस्वामी, हिमांशु शिशोदिया, अमन राजपूत, सचिन राजपूत, गौरव कर्दम, सचिन, विक्रांत गोस्वामी, निशांत सोलंकी, हिमांशु शहजादपुर, सन्नी बाबा,दीपक शिशोदिया, लविश त्यागी, निर्भय त्यागी, अमन त्यागी, कार्तिक त्यागी,दीपक त्यागी, शिवम गोस्वामी,
शहीद सैनिकों को श्रमजीवी पत्रकार संघ व बजरंग दल ने श्रद्धांजलि, निकाला कैड़ल मार्च व रखा दो मिनट का मौन