नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का मुरादनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश सात गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना द्वारा ग्राम भिकनपुर जंगल में सचिन के मुर्गी फार्म के पास लोग खराब सीमेंट को पीसकर छानकर तैयार कर ब्रांडेड सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट व जेके सुपर सीमेंट वह अंबुजा सीमेंट ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बोरे छपवा कर धोखाधड़ी कर पुराने खराब सीमेंट को नए कट्टे में पैकिंग कर बाजार में बेचने के लिए सीमेंट के कट्टे तैयार कर रहे हैं इस सूचना पर थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए सात अभियुक्त गण देविन्दर पुत्र  रणजीत ग्राम मोरटा थाना मुरादनगर गाजियाबाद वीरू पुत्र रामनिवास ग्राम जिगना थाना धनघटा जिला गोरखपुर हाल पता बम्हेटा थाना कवि नगर गाजियाबाद संजय पुत्र रामव्रक्ष निवासी ग्राम गोपालपुर ग्राम  थाना करौली जिला सिवान बिहार हाल पता लाल कुआं थाना कवि नगर गाजियाबाद संजय चौधरी पुत्र नत्थू राम ग्राम गोरा थाना थटिया जिला कन्नौज हाल पता ग्राम भिकनपुर थाना मुरादनगर बंटी पुत्र वेदराम  ग्राम डोंगरा थाना गुन्नौर जिला संभल हाल पता भाटिया मोड़ गाजियाबाद मिथिलेश पुत्र महेंद्र पासवान निवासी हाजीपुर थाना दण्डह जिला वैशाली बिहार हाल पता बम्हेटा कवि नगर गाजियाबाद निसार पुत्र जगाल ग्राम कटेवा थाना का ककुवल जिला कानपुर नगर को मौके से लगभग तीन सौ खाली कट्टे ब्रान्डेड कम्पनी एक टेक्टर आयशर up14DB1145 मय ट्राली के मुर्गी फार्म के पास भिकनपुर जंगल से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार  अभियुक्तों  ने बताया हम लोग गाजियाबाद से खराब सीमेंट को गोदामों से इकट्ठा करके ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर यहां लाते थे और पीसकर और छानकर नए कट्टों में पैकिंग कर लेते हैं और  अच्छे मुनाफे के लिए दुकानों पर बेच देते थे