गाजियाबाद
गाजियाबाद के हिन्दू युवा वाहिनी मे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बने मुरादनगर निवासी आयुष त्यागी ने आज शाम 8 .बजे रावली रोड स्थित गुड मंडी स्थित गौशाला में निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर नगर पालिका ने 6.7 कर्मचारी नियुक्त किए हैं मगर मोके पर केवल एक वयक्ति मिला जो प्राइवेट था अध्यक्ष जी ने गायों के चारा खाने के बारे मे पुछा तो वयक्ति ने बताया आधी गाय दूसरी साइड में है जिन्हें चारा खिला दिया गया है शक होने पर जब उन को चारा डलवाया गया तो सभी गाय चारे पर टूटकर पडी जिससे जाहिर होता हैं गायों को भूखा रखा जा रहा है और लाखों रुपये का चारा घोटाला किया जा रहा है जिस पर अधिषासी अधिकारी निहारीका चोहान से बात की गई जो अध्यक्ष आयुष त्यागी को संतुष्ट जवाब भी नहीं दे पायी ओर निहारीका चोहान को जिला अध्यक्ष के गुस्से का सामना करना पडा।।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष के साथ मे ।।
देवेन्द्र पायल .विकास त्यागी पूर्व पार्षद. सोनू त्यागी पूर्व पार्षद. दिनेश कुमार पार्षद राहुल नंबरदार. सचिन. शरद उर्फ लाला. सोनू काकडा. आदि रहे
जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने किया मुरादनगर गौशाला का निरीक्षण