रिपोर्ट आरिफ खान देवरिया चोरो के हौसले इतने बुलंद है की कल रात 9 बजे के आस पास खुखुंदू थाना छेत्र के मरहवा गाँव के समीप चौधरी सुभाष चंद एच० पी० गैस पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित गैस एजेंसी के मालिक(अभिषेक सोनकर) का कहना है की देर रात 9बजे के आस पास 4 से 5 लोग हथियार के साथ सफेद रंग की पिकअप से पीड़ित की एजेंसी पर आ गए।ओर हथियार की नोक पर गोदाम से भरे हुए गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुँची।
मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिए है।
ओर पीड़ित गैस ऐजेंसी के मालिक को अस्वासन दिया है की वह जल्द से जल्द अपराधियो को ढूंढ निकालेंगे।