हिन्दु युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी महाराज के 48 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हवन व रक्त दान शिविर का आयोजन किया

गाजियाबाद
हिन्दु युवा वाहिनी के संरक्षक  योगी आदित्यनाथ जी महाराज के 48 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हिन्दु युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने पूज्य महाराज जी की आयु एवं स्वस्थ की कामना करते हुए हवन  और रक्त दान शिविर का आयोजन किया और  आयुष त्यागी काकड़ा जिला अध्यक्ष एवं जिला इकाई कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स को सम्मानित किया एवं महाराज जी के 48वे जन्मदिवस पर 48.वृक्षरोपड़ किये उक्त कार्यक्रम में उपस्तित पूर्व सभासद सोनू त्यागी,पूर्व सभासद विकास त्यागी,सोनू काकड़ा,देवेन्द्र पायल,हनी सोनू,शरद, राधेश्याम,जतिन,प्रिंस,गुलशन राजपूत,अर्पित,हिमांशु,लक्ष्य,जॉनी,अमित और सभी क्षेत्र के योगी सेवक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे