मुरादनगर ईदगाह काॅलोनी की बार बार सिकायत करने पर भी क्यू की जा रही है अनदेखी आज पूरा मुल्क भयंकर आपदा का शिकार बना हुआ है ऐसे वक्त पर भी मुरादनगर नगरपालिका परिषद कुंभकर्णी नीद मे सोया हुआ है मुस्लिम बहुमूल्य ईदगाह कॉलोनी मे गंदगी के कारण पहले से ही भयंकर बीमारीया पैर पसारे हुए है गंदा नाला चौक पड़ा हुआ है जिसकी वजह से पानी की निकासी सुचारु रूप से नही होती है और नाले और नालीयो मे पानी रुकने की वजह से तरह तरह के कीटाणु पनप रहे है मेरी आला अधिकारियो से गुजारिश है एक बार ईदगाह कॉलोनी का दौरा करने की मेहरबानी करे और काॅलोनी वासियो को गंदगी से निजात दिलाए
घातक बीमारी को न्यौता दे रही है नगरपालिका परिषद मुरादनगर 5 मिनट की बारिश ने खोली पोल : महताब पठान कांग्रेस नेता