वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी* द्वारा शातिर/चोर/लुटेरे/गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा एक *अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग* का खुलासा किया गया है। गैंग में शामिल *6 अभियुक्तों* को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *चोरी के 7 लग्जरी चार पहिया वाहन* स्कॉर्पियो-2, क्रेटा-2, आई-10,मारुति वैन,मारुति एस क्रॉस एवं *वाहन खोलने/चोरी करने* के अन्य उपकरण बरामद हुए है।
उपरोक्त *6 अभियुक्तगणों* के विरुद्ध विभिन्न थाना/जनपदों में करीब *03 दर्जन* से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। एसएसपी द्वारा गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली *पुलिस टीम को ₹15000* का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को ऐसे शातिर गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।