वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड, मनोरंजन कक्ष, पुलिसकर्मियों की आवासीय लाइन पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया स सभी संबंधित अधिकारीगण को covid-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय खासकर *सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स का इस्तेमाल करने लगातार हाथ धोने साफ सफाई रखने, अभिलेखों के रखरखाव, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/यातायात/अपराध, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे।
विदित हो कि एसएसपी द्वारा सम्बन्धित आधिकारीगणों को पुलिस लाइन परिसर के जीर्णोद्धार / नवीनीकरण* व अधिक से अधिक पौधारोपण/ वृक्ष लगाने* हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस लाइन में विभिन्न किस्मों के पेड़-पौधे लगाने व जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।
एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से वार्ता कर हाल जाना व कम्युनिटी पोलिसिंग, मानवाधिकार संबंधी निर्देशों, पीड़ित की मदद प्राथमिकता के आधार पर करने, तथा covid-19 से बचाव के उपाय विशेषकर *सोशल डिस्टेसिंग* का पालन करने सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।