भारतीय किसान यूनियन भानु की हुई ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न ।

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप  ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरनपाल सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष शैक्षिक संघ यशवीर सिंह राघव के नेतृत्व में ऑनलाइन मीटिंग हुए भाकियू भानु के सिपाहीयो ने उठाये निम्न मुद्दे , बिजली बिल माफ,कर्ज मुक्त किसान ,6 माह की सभी स्कूलों की फीस माफ की जाए
आवारा गौवंशों के रहने की स्थाई गौशाला बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, माइनरों की सफाई एवम् टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें , कम से कम 18घंटे विद्युत आपूर्ति करने और एक एक हफ्ते डे नाइट करने की व्यवस्था, सुनिश्चित करें,एक हफ्ते में पोखर तालाबों में जल भराव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी  अन्यथा भाकियू भानु के आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार हो जाओ भाकियू भानु की निम्न मांगों को लेकर सभी तहसीलों के एसडीएम एवम् डीएम को ज्ञापन देने की तैयारी की है। इस मीटिंग में सम्मलित हुए सिपाही  किरनपाल सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यशवीर सिंह राघव  राष्ट्रीय अध्यक्ष शैक्षिक संघ,हरिओम शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री शैक्षिक संघ,राहुल सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी उप्र, संजय राघव मुख्य महासचिव दिल्ली प्रदेश ,संदीप खंडेलवाल उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश,अरविंद पमांर उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ,मोहित सिसोदिया दिल्ली प्रदेश सचिव ,मानवेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र, मदन राघव जिलाध्यक्ष युवा मथुरा, जे पी ठाकुर मण्डल उपाध्यक्ष आगरा,राजेश राणा मण्डल महासचिव आगरा,बॉबी राघव मण्डल महामंत्री युवा आगरा,पुनीत राघव जिलाउपाध्यक्ष छात्र मथुरा, ,नरेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,अमर राघव मण्डल उपाध्यक्ष युवा आगरा,हेमराज सिंह मण्डल मंत्री आगरा,आनन्द सिंह ,ममता चौहान,नीतू शर्मा बीके,मोनू,करन सिकरवार, अबदेश,करन,आकांशा सिंह,रघुवीर,अभय, ओमवीर,कैलाश,कृष्ण गोपाल,भानु ,कुशल तोमर,किशन,महावीर,सौरभ,नितिन,बनवारीआदि लोग मीटिंग में उपस्थित रहे ।