ईदगाह की बराबर मे मौलाना आजाद जवाहर पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाले वकील की बेटी आफिया और गुलजार के बेटे अजहान खेल रहे थे उसी वक्त बंदरो का रेला आया और खेल रहे बच्चो पर हमला कर दिया इस तरह की घटनाए शहर मे आम बात हो गई है मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी सिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नही होती है वनविभाग नगरपालिका की जिम्मेदारी बताती है और मुरादनगर नगरपालिका वनविभाग की जिम्मेदारी बता कर अपना पिछा छुड़ाते है विभागीय लापरवाही के चलते लोगो मे रोष व्याप्त हो रहा है
आज फिर मासूम बच्चो को बंदरो ने घायल कर दिया बार बार सिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही है : महताब पठान कांग्रेस नेता