यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 


नोएडा, (वेबवार्ता)। थाना रबूपुरा क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से दिल्ली के नरेला क्षेत्र के रहने वाले रूपेंद्र, सफीक और सोसन नामक तीन युवक एसेंट कार में सवार होकर आगरा से दिल्ली की तरफ यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के रोनीजा अंडरपास के पास आगे चल रहे गेहूं से भरे एक ट्रक से उनकी कार अनियंत्रित होकर जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार सोसन नामक युवक की मौत हो गई, जबकि रूपेंद्र व शफीक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है, जहां दोनों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।