रिपोर्ट रोजुदीन। सरकार शराब बिकवाए वो भी हजारो की भीड़ के साथ सब जायज क्या सरकार ने सोचा की छोटे दुकानदार किस तरह अपने परिवार का लालन-पालन करे उपर से स्कूल वालो की फीस को लेकर प्रेशर आज छोटे व्यापारी के सामने एक अजीब सा सकंट आ गया है बंद दुकान का किराये का प्रेशर बंद दुकान का बिजली बिल का प्रेशर सरकार सिर्फ अपना फायदा सोच रही है शराब बिक्री के जरिये लाॅकडाउन का खुला उल्लंघन करा रही है मेरी सरकार से गुजारिश है शराब ठेके बंद कराकर लोगो को कोरोना जैसी भयंकर आपदा से संक्रमित होने से बचाए और गरीब एवम् मध्यवर्ग के बिजली बिल माफ और स्कूल फीस माफ जैसे मुद्दो पर काम करना चाहिए जिससे गरीब परिवार मध्यवर्ग को कुछ राहत मिले
व्यापारी कपड़ा जुता बर्तन लोहा कॉस्मेटिक रेडिमेड बिजली आदि की दुकान खोले तो कोरोना होने का डर : महताब पठान कांग्रेस नेता