वैश्विक महामारी को covid 19 के ख़िलाफ़ अध्यापक वर्ग निभा रहा है अहम भूमिका : जितेंद्र नागर

वैश्विक महामारी को covid 19 के खिलाफ जारी देशव्यापी लड़ाई में कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस एवं चिकित्सक चिकित्सक टीम के अतिरिक्त जितेंद्र नागर ब्लॉक अध्यक्ष दादरी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कहना है कि अध्यापक वर्ग का कार्य शनिवार  से लगातार जारी रहा कोरोनो  के बाद बदले हालातों के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं इन्हें घर भेजने के लिए सरकार ने विशेष बंदोबस्त किए हैं इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है कुछ दिनों से  दादरी एवं दनकौर रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को उनके घर भेजने की शुरुआत की गई थी इस दौरान बड़ी संख्या में दादरी एवं दनकौर विकासखंड के अध्यापक और अध्यापिका स्टेशन पर तैनात किया गया  नाम लिखने से लेकर उन्हें उनकी सीट पर बिठाने और व्यवस्था बनाने का काम कर रहे अध्यापकों का कहना है कि देश में वह किसी भी मोर्चे पर काम करने को तैयार हैं वही दूसरी ओर राकेश नागर ब्लॉक महामंत्री दादरी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कहना है हम अध्यापक वर्ग को मज़बूत कर अपना काम किसी भी हाल मैं सुचारु रूप से करेंगे ।