तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह ने पैदल जा रहे वीवो कम्पनी के 17 कर्मचारीयों को बस द्वारा भेजा दनकौर स्टेशन

 


गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह और उनके सहयोगी अधिकारी नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा के द्वारा पैदल अपने घर लखनऊ एवं गोरखपुर जा रहे वीवो कम्पनी के 17 कर्मचारीयों को जेवर कट पर रोक लिया और सभी को बस में बैठाकर दनकौर रेलवे स्टेशन भिजवा दिया। जहाँ से उपरोक्त सभी कर्मचारीयों को ट्रेन द्वारा उनके गृह जनपद भेजा जायेगा। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए दनकौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*