श्रमिक दिवस पर अखिलेश यादव ने मजदूरों के घर सुरक्षित पहुंचने की कामना की


लखनऊ, (वेबवार्ता) समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने श्रमिक दिवस पर कहा कि इस साल इस अवसर पर किसी तरह की शुभकामना या बधाई नहीं दी जा सकती है लेकिन यह कामना की जा सकती है कि विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर पहुंच जाएं यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ''इस साल कोरोनाकाल में एक अलग तरह का ‘श्रमिक दिवस’ है देश के कई राज्यों में मज़दूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल, इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुंच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं’’


 


Popular posts