कोरोना के संक्रमित से बचने के लिए मुरादनगर में कराया जा रहा है हर रोज सैनिटाइजर सभासद पति सोनू त्यागी की देख रेख में
वार्ड न0 19 ब्रिजविहार कॉलोनी मुरादनगर में गली न0 15 में कोरोना मरीज मिलने के बाद से सील एरिया को व उसके आस पास की गलियो को सभासद पति सोनू त्यागी की देखरेख में में प्रीतिदिन कराया जा रहा है सेनेटाइजर इस मौके पर सफाई नायक ब्रहमपाल, नरेश चो0, कुलदीप आदि मौजूद रहे
सभासद पति सोनू त्यागी की देख रेख मैं किया जा रहा है सैनिटाइजर