राज्य के सभी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जायेगी : योगी


लखनऊ, (वेबवार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के श्रमिकों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जायेगी योगी ने शुक्रवार को किये एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे प्रवासी कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों, सृष्टि की सभी आपदाएं आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक हुई हैं आज पुनः कोरोनना वायरस की हार आपके धैर्य पर निर्भर है आप सभी से अपील है कि कतई व्यथित मत होइए जहां हैं, वहीं रहिए अति शीघ्र, आप सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी’’ मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘विश्व का समस्त वैभव श्रमिको /कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल हैविकास की प्रक्रिया में 'श्रमेव जयते' का उद्घोष करता 'मई दिवस' हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग के सम्मान का दिवस है आइए, इस अवसर पर हम सब स्वतःस्फूर्त भाव से अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के संरक्षण का संकल्प लें’’ उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा था, ''सभी प्रवासी कामगार एवं श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें आप सभी की सुरक्षित वापसीके लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है’’


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image